शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार गिरावट के साथ बंद

ब्याज दरें बढ़ने की चिंताओं से लगातार तीसरे दिन अमेरिकी बाजार फिसले। डाओ जोंस 290 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, वहीं नैस्डैक 1.17% या 157 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ।

 यूरोप के बाजारों में भी 0.5 से 1% तक की गिरावट रही। गिफ्ट निफ्टी की करीब 70 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई। कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 64,755 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,175 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,253 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,374 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 43,672 का निचला स्तर छुआ वहीं 43,957 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.31% या 202 अंक गिर कर 64,949 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.28% या 55 अंक गिर कर 19,310 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.13% या 40 अंक गिर कर 43,851 पर बंद हुआ। 

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में अदाणी पोर्ट्स 3.24%, अदाणी एंटरप्राइजेज 3.94%, आयशर मोटर्स 1.55% और मारुति सुजुकी 0.86% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में हीरो मोटोकॉर्प 2.14%, टीसीएस 2%, कोल इंडिया 2.09% और हिन्डाल्को 1.81% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आईटी शेयरों में आज खासा दबाव देखने को मिला। डॉलर इंडेक्स में तेजी से शेयरों में गिरावट देखी गई। इंफोसिस1.74%, टेक महिंद्रा 2.01%, विप्रो 1.45% और कोफोर्ज 1.48% तक की गिरावट के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में गैब्रिल इंडिया रहा जिसमें 10.51% तक की बड़ी तेजी दिखी। वहीं कृष्णा डायग्नोस्टिक्स में भी 8.85% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं साउथ इंडियन बैंक में 6.16% तक की मजबूती देखी गई। बैंक के शेयरों में करीब 5 करोड़ शेयरों के ब्लॉक डील देखने को मिला। वहीं साउथ इंडियन बैंक को भारतीय रिजर्व बैंक से पी आर शेषाद्री को प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर नियुक्ति की मंजूरी से भी शेयरों में सकारात्मक रुझान देखा गया। वहीं कैंपस एक्टिववियर में 4.31% की तेजी देखी गई। इसके अलावा जिन शेयरों में तेजी देखने को मिली उसमें टेक्नोक्राफ्ट 7.54%, लेमन ट्री होटल्स 6.41%, ज्योति लैब्स 4.19% और एस्टर डीएम हेल्थकेयर 4.91% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं जिन शेयरों में बिकवाली देखी गई उसमें एचओईसी (HOEC) 14.60%, बीएफ इन्वेस्ट 6.38%, पीटीसी इंडस्ट्रीज 5% और तिलकनगर इंडस्ट्रीज 4.69% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। वहीं जियो फाइनेंशियल सर्विसेज की लिस्टिंग के 21 अगस्त को लिस्टिंग के ऐलान के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में खरीदारी दिखी।

(शेयर मंथन, 18 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"