शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से मजबूत संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में लगातार तीसरे दिन दमदार कारोबार देखा गया। डाओ जोंस 290 अंक उछलकर दिन की ऊंचाई पर बंद हुआ।

 IT शेयरों में बढ़िया खरीदारी से नैस्डैक 1.75% उछलकर बंद हुआ। यूरोप के बाजारों में भी मजबूत कारोबार देखा गया। गिफ्ट निफ्टी की मजबूत शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों से भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 65,053 का निचला स्तर छुआ वहीं 65,459 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,335 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,453 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44150 का निचला स्तर छुआ वहीं 44,780 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.02% या 11 अंक चढ़ कर 65,087 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.02% या 4 अंक चढ़ 19,347 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.59% या 263 अंक गिर कर 44,232 पर बंद हुआ।

बाजार की मजबूती के साथ शुरुआत हुई,लेकिन यह कारोबारी सत्र के आखिर तक बरकरार नहीं रह पाया। आखिरी घंटे में मुनाफावसूली से बाजार पर दबाव दिखा। सेंसेक्स और निफ्टी सपाट बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावरग्रिड 1.61%,एसबीआई (SBI) 1.30%, बीपीसीएल 1.36% और डॉ रेड्डीज 1.29% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में टाटा स्टील 2.13%, मारुति सुजुकी 1.82%, एमऐंडएम 1.43% और आयशर मोटर्स 1.50% तक चढ़ कर बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में शक्ति पंप्स रहा जिसमें ऑर्डर मिलने कीखबर के बाद शेयर 20% के ऊपरी सर्किटपर बंद हुआ। वहीं जोमैटो में करीब 1.17% हिस्सा बिक्री
के बाद शेयर 5.39% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसकेअलावा मजबूत नतीजों से हाल ही में लिस्ट हुई एसबीएफसी (SBFC) फाइनेंस 3.54% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। इसके अलावा महिंद्रा लाइफस्पेसेज में 4.15% तक का उछाल देखने को मिला।

गोकलदास एक्सपोर्ट में लगातार दूसरे दिन तेजी देखने को मिली।शेयर 17.95% चढ़ कर बंद हुआ। वहीं एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 6.81% का बड़ा उछाल देखने को मिला। इसके अलावा G-20 के भारत में आयोजन से आज होटल शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। इंडियनहोटल्स 5.95% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। इसकेअलावा पॉलीप्लेक्स कॉर्प में भी 8.33% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं गिरावट वाले शेयरों में आंध्रा पेट्रो 5.82%, एचबीएल (HBL) पावर 5.72%, जुपिटर वैगंस 4.99% और जेबी केमिकल्स 3.65% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 (शेयर मंथन, 30 अगस्त, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"