शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

कारोबार के आखिरी दिन सेंसेक्स 333, निफ्टी 93 अंक चढ़ कर बंद

अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। 200 अंकों के दायरे के बीच डाओ जोंस 60 अंक ऊपर चढ़ कर बंद हुआ।

 नैस्डैक पर लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली। यूरोप के बाजारों में मिलाजुला कारोबार रहा। गिफ्ट निफ्टी की सुस्त साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई। बाजार में भरपूर तेजी देखने को मिली। बाजार लगातार छठे दिन तेजी के साथ बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। हालाकि आखिर में बाजार निचले स्तर से शानदार सुधार के साथ बंद हुआ। निफ्टी 27 जुलाई के बाद 19800 के पार भी निकला। निफ्टी बैंक 8 अगस्त 2023 के बाद 45000 के पार निकला। निफ्टी बैंक में भारतीय रिजर्व बैंक के उस फैसले के बाद तेजी बढ़ी जिसमें आईसीआरआर यानी इंक्रीमेंटल कैश रिजर्व रेश्यो को 7 अक्टूबर से खत्म करने का फैसला लिया है। आरबीआई ने पिछली मौद्रिक नीति में बाजार से अतिरिक्त नकदी सोखने के लिए आईसीआरआर (ICRR) का फैसला लिया है।स्मॉल कैप और मिडकैप में तेजी लगातार बनी हुई है।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,299 का निचला स्तर छुआ वहीं 66,767 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,727 का निचला स्तर छुआ वहीं 19,867 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 44,812 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,383 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.50% या 333 अंक चढ़ कर 66,599 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.47% या 93 अंक चढ़ कर 19,820 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.62% या 278 अंक चढ़ कर 45,156 पर बंद हुआ।

इस हफ्ते निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में एलऐंडटी (L&T) 7.40%, कोल इंडिया 19%, एचसीएल (HCL) टेक 6.50% और बीपीसीएल (BPCL) 5.20% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं इस हफ्ते निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 1.2%, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 1.55%, आयशर मोटर्स 0.90% और एशियन पेंट्स 0.70% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 इस हफ्ते शिपिंग और रेलवे कंपनियां फोकस में रही जिसमें बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। कोचीन शिपयार्ड 33%, ट्रांसफॉर्मर्स ऐंड रेक्टिफायर्स 34%, रेल विकास निगम लिमिटेड 18% और मझगांव डॉक 17% की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं एंटरटेनमेंट और गेमिंग शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली।नजारा टेक 16%, जी एंटरटेनमेंट 6% और रिकॉर्ड ग्रॉस कलेक्शन के कारण पीवीआर आयनॉक्स (PVR) 4% की तेजी के साथ बंद हुआ। रियल्टी शेयरों में भी इस हफ्ते बढ़िया खरीदारी दिखी। मैक्रोटेक डेवलपर्स 13%, शोभा लिमिटेड 12%, डीएलएफ (DLF) 7.50% और ओबेरॉय रियल्टी 4.30% तक के उछाल के साथ बंद हुए।

वहीं एनर्जी शेयरों में कोल इंडिया 19%, जेएस डब्लू एनर्जी 11%, सीजी पावर 7.25% और टाटा पावर 5.15% तक की मजबूती के साथ बंद हुए। सरकारी बैंकों के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। पंजाब नेशनल बैंक 14%, यूको बैंक 12.40%, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया 12.30% और महाराष्ट्र बैंक 9.70% तक की बढ़त के साथ बंद हुए। आईटी कंपनियों में भी इस हफ्ते बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। परसिस्टेंट सिस्टम 8%, एचसीएल टेक 6.40%, एलऐंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज 4.62% और विप्रो 3.30% तक की मजबूती के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 08 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"