शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार पर चढ़ा जी-20 की सफलता का रंग, सेंसेक्स 528, निफ्टी 176 अंक चढ़ कर बंद

वैश्विक बाजारों से मिलेजुले संकेत देखने को मिले। शुक्रवार को डाओ जोंस 75 अंक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं नैस्डैक पर मामूली बढ़त देखी गई। अमेरिकी बाजार में दायरे में उतार-चढ़ाव वाला कारोबार देखने को मिला।

एसऐंडपी (S&P) और नैस्डैक में 3 हफ्ते में पहली बार साप्ताहिक गिरावट देखी गई। इस हफ्ते कई अहम आंकड़े जारी होने वाले हैं जिसमें अमेरिका के अगस्त की महंगाई दर (CPI) और पीपीआई (PPI) आंकड़े आएंगे। यूरोप का CPI डेटा और यूरोपियन सेंट्रल बैंक (ECB) की पॉलिसी भी आएगी। यूरोप के बाजार हरे निशान में बंद हुए। गिफ्ट निफ्टी की मजबूती के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की मजबूत शुरुआत हुई।

G-20 की सफलता का जश्न आज बाजार ने भी जमकर मनाया और लंबे अरसे बाद 20000 के अहम आंकड़े को निफ्टी ने पार कर लिया। बाजार की इस तेजी में लगभग सभी सेक्टर्स ने अपना योगदान दिया। सरकारी कंपनियों से लेकर रेलवे शेयरों में आज शानदार खरीदारी देखने को मिली। निफ्टी रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स भी 67,000 के पार निकल गया। कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 66,736 का निचला स्तर छुआ वहीं 67,132 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 19,865 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,008 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 45,231 का निचला स्तर छुआ वहीं 45,636 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.79% या 528 अंक चढ़ कर 67,127 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.89% या 176 अंक चढ़ कर 19996 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.92% या 414 अंक चढ़ कर 45,571 पर बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में ऐक्सिस बैंक 2.05%, पावर ग्रिड 2.26%, अपोलो हॉस्पिटल्स 2.22% और मारुति सुजुकी 1.95% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में कोल इंडिया 1.12%, ओएनजीसी 0.57%, एलऐंडटी (L&T) 0.26% और बजाज फाइनेंस 0.26% तक के नुकसान के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में आईटीआई (ITI) लिमिटेड 19.97% और इरकॉन इंटरनेशनल 19.98% और एसजेवीएन (SJVN) 20% तक के ऊपरी सर्किट पर बंद हुए। वहीं G-20 में रेलवे कनेक्विटिविटी को लेकर भी चर्चा हुई है जिससे इन शेयरों में तेजी देखने को मिली। आरवीएनएल (RVNL) 16.36%, ट्यूब इन्वेस्ट 11.42%, जेएस डब्लू एनर्जी 9.30% और आईओबी (IOB) यानी इंडियन ओवरसीज बैंक 6.25% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं मजबूत बाजार में कुछ चुनिंदा शेयरों में बिकवाली का दबाव देखने को मिला। नैटको फार्मा 7.76%, भेल (BHEL) 3.75%, पीवीआर (PVR) आयनॉक्स 2.80% और मेट्रो ब्रांड्स 1.98% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

 

(शेयर मंथन, 11 सितंबर, 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"