शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

आज भी हरे निशान में गिफ्ट निफ्टी, Sensex-Nifty में बढ़त जारी रहने के संकेत

भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (12 अक्तूबर) को तेजी के साथ कारोबारी सत्र की शुरुआत कर सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी में सुबह 8.15 बजे के आसपास 21.5 अंकों की बढ़त नजर आ रही है और यह 0.11% की तेजी के साथ 19,851.5 के स्तर के आसपास मंडरा रहा है।

इससे पहले बुधवार (11 अक्तूबर) को भारतीय बाजार तेजी के साथ खुले थे और पूरा दिन हरे निशान में कारोबार करते रहे। कल के कारोबार में दोनों सूचकांक में तेजी के बीच काफी उतार-चढ़ाव भी देखने को मिला। हालाँकि अनुमान के अनुरूप टीसीएस के नतीजों से बाजार को मजबूती मिली और बाजार अच्छी बढ़त बनाकर बंद हुए। एनएसई के निफ्टी में 121.50 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी और यह 0.62% की उछाल के साथ 19,811.35 के स्तर पर बंद हुआ। बीएसई का सेंसेक्स 393.69 अंक जोड़ कर 66,473.05 के स्तर पर पहुँच गया, इसमें 0.60% की तेजी दर्ज की गयी।

एशिया के सभी प्रमुख बाजारों में आज तेजी के साथ करोबार होता दिखायी दे रहा है। जापान के निक्केई में 386.77 अंकों की तेजी दिखाई दे रही है और यह 1.20% की उछाल के साथ कारोबार कर रहा है। हॉन्ग कॉन्ग के हैंग सेंग में भी आज 328.60 अंक की बढ़त है और यह 1.84% जोड़ कर कारोबार कर रहा है। दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में 20.32 अंक की तेजी है और यह 0.83% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। शंघाई कंपोजिट 20.40 अंक बढ़ गया है और यह 0.66% की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

सभी प्रमुख यूरोपीय बाजार में बुधवार (11 अक्तूबर) के कारोबार में मिलाजुला रुख दर्ज किया गया। लंदन का एफटीएसई 100 (FTSE 100) 8.18 अंकों की नरमी के साथ 0.11% फिसल कर बंद हुआ था। पेरिस का बेंचमार्क इंडेक्स कैक 40 (CAC 40) 0.44% की सुस्ती के साथ 7,131.21 के स्तर पर बंद हुआ। फ्रैंकफर्ट का डैक्स 30 (DAX30) 0.24% जोड़ कर 15,460.01 के स्तर पर आ गया और 36.49 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ।

अमेरिका के प्रमुख बाजार बुधवार (11 अक्तूबर) को भी तेजी के साथ बंद हुए। डॉव जोंस में 65.57 अंकों की उछाल आयी और यह 0.19% की बढ़त के साथ 33,804.87 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 0.71% या 96.83 अंक की तेजी आयी और यह 13,659.68 के स्तर पर बंद हुआ। एसऐंडपी 500 18.71 अंक या 0.43% की बढ़त के साथ 4,376.95 के स्तर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 12 अक्तूबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"