शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में दिखी कमजोरी, निफ्टी 92,सेंसेक्स 361 अंक गिर कर बंद

वैश्विक बाजारों से नरमी के संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में रिकॉर्ड हाई पर मुनाफावसूली देखने को मिली। शुक्रवार को 300 अंक फिसलने के बाद सोमवार को भी डाओ जोंस में 160 अंकों की गिरावट देखी गई।

 शुक्रवार को हल्की बढ़त के बाद सोमवार को नैस्डैक में 50 अंकों की कमजोरी देखने को मिली। 10 साल की बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.25% के पास रही। जहां तक पिछले हफ्ते अमेरिकी बाजार के प्रदर्शन का सवाल है तो डाओ जोंस 2%,एसऐंडपी (S&P) 500 2.3% और नैस्डैक 2.9% तक की बढ़त पर बंद हुआ। इस हफ्ते के अहम इवेंट्स में US और UK के GDP के आंकड़ों पर नजर रहेगी। यूरोप के बाजार में कमजोरी रही। गिफ्ट निफ्टी की कमजोरी के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 72,363 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 72,705 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 21,947 का निचला स्तर तो 22,073 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 46,529 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 46,788 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.50% या 361 अंक गिर कर 72,832 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.42% या 92 अंक गिर कर 22,005 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.56% या 263 अंक गिर कर 46,600 पर बंद हुआ। निफ्टी स्मॉलकैप में 58 अंकों की तेजी रही, वहीं निफ्टी मिडकैप में 488 अंकों की शानदार बढ़त देखी गई। निफ्टी निचले स्तर से करीब 150 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स निचले स्तर से 100 अंक सुधरा। वहीं निफ्टी बैंक में 70 अंकों का मामूली सुधार दिखा।

निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में पावर ग्रिड रहा जिसमें 2.1%, आयशर मोटर्स 1.90%, विप्रो 1.5% और भारती एयरटेल 1.9% तक की कमजोरी के साथ बंद हुआ। निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में बजाज फाइनेंस रहा जिसमें 2.2% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं हिन्डाल्को में 2% तक की बढ़त रही। ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज में 1.9% और अदाणी पोर्ट्स 1.6% तक की शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में इंटरग्लोब एविएशन रहा जिसमें 6.2% तक चढ़ कर बंद हुआ। वहीं हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 4.1% तक की बढ़त रही। रेल विकास निगम में 3.8% तक तक की मजबूती देखने को मिली। वहीं सीएलएसए (CLSA) की ओर से रेटिंग अपग्रेड करने से शेयर 3.8% चढ़ कर बंद हुआ। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें टाटा इन्वेस्टमेंट रहा जिसमें 5% की कमजोरी दिखी। वहीं सुमिटोमो केमिकल में 5.1% का नुकसान देखने को मिला। स्टरलाइट टेक्नोलॉजी 4.1% और आईआईएफएल फाइनेंस में 4.1% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें टोरेंट पावर 11.5%, अपार इंडस्ट्रीज 9.3%,गुजरात पीपावाव 9.1% और फीनिक्स मिल्स 6.9% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 26 मार्च 2024)

 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"