शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच बाजार सपाट बंद

वैश्विक बाजारों से कमजोर संकेत देखने को मिले। डाओ जोंस में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। डाओ जोंस करीब 400 अंक गिर कर बंद हुआ।

 अक्टूबर के बाद डाओ जोंस पर 2 दिनों की सबसे बड़ी गिरावट रही। नैस्डैक में भी 1% गिरावट रही। यूरोप के बाजारों में कमजोर कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ शुरुआत हुई। वैश्विक बाजारों से मिले संकेतों के आधार पर भारतीय बाजार की कमजोर शुरुआत हुई।

सेंसेक्स ने 73,540 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 74,151 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 22,346 का निचला स्तर तो 22,521 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी बैंक ने 47,280 का निचला स्तर छुआ तो वहीं 47,677 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स 0.04% या 27 अंक गिर कर 73,877 पर बंद हुआ। निफ्टी 0.08% या 18 अंक गिर कर 22,435 पर बंद हुआ। बैंक निफ्टी 0.17% या 79 अंक चढ़ कर 47,624 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से करीब 90 अंक सुधरकर बंद हुआ। सेंसेक्स में भी निचले स्तर से करीब 330 अंकों का सुधार दिखा। निफ्टी बैंक में भी 345 अंकों का सुधार दिखा। वहीं निफ्टी मिडकैप में 230 अंकों की बढ़त देखी गई। निफ्टी स्मॉलकैप भी करीब 190 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में श्रीराम फाइनेंस रहा जिसमें 3.70% तक की बढ़ोतरी देखने को मिली। वहीं एनटीपीसी ( NTPC) भी 2.44% तक की बढ़त के साथ बंद हुआ। टेक महिंद्रा 1.7% और टीसीएस (TCS) में 1.6% की मजबूती देखी गई। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में नेस्ले रहा जिसमें 2.60% तक के नुकसान के साथ बंद हुआ। वहीं बजाज ऑटो में 2%,डॉ रेड्डीज 1.75% और कोटक बैंक 1.40% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

आज के कारोबार में फोकस में रहने वाले शेयरों में नाल्को रहा रिकॉर्ड उत्पादन औऱ बिक्री के आंकड़ों से शेयर में 5% तक का बड़ा उछाल देखने को मिला। वहीं मजबूत तिमाही से हिन्दुस्तान जिंक का शेयर 4% तक की मजबूती के साथ बंद हुआ। वहीं मॉयल (MOIL) में भी 4.25% की तेजी दिखी। वहीं उत्तरी अमेरिका में क्लास-8 ट्रक बिक्री के कमजोर आंकड़ों से भारत फोर्ज के शेयर में 1% की गिरावट दिखी। जिन शेयरों में बिकवाली देखने को मिली उसमें मैक्रोटेक डेवलपर्स रहा जिसमें 4.55% की कमजोरी दिखी। वहीं गोदरेज प्रॉपर्टीज में 3.65% तक का नुकसान देखने को मिला। वहीं टोरेंट फार्मा 3% और टीवीएस मोटर्स में 2% तक की कमजोरी रही। वहीं जिन शेयरों में खरीदारी देखने को मिली उसमें कैपरी ग्लोबल 17%, मझगांव डॉक 12%, पीएनबी (PNB) का शेयर 7.4% उछला। वहीं मणप्पुरम फाइनेंस में भी 5.5% तक की मजबूती देखने को मिली।

(शेयर मंथन, 3 अप्रैल 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"