शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एलएंडटी (L&T), एचडीएफसी (HDFC) ने चढ़ाया सेंसेक्स को

आज सेंसेक्स की बढ़त में सबसे ज्यादा योगदान लार्सन एंड टुब्रो (Larsen & Toubro), एचडीएफसी (HDFC) और टीसीएस (TCS) का रहा।

सेंसेक्स को लार्सन एंड टुब्रो से 26 अंक, एचडीएफसी से 26 अंक और टीसीएस से 17 अंक की बढ़त हासिल हुई। इसके अलावा इन्फोसिस ने 17 अंक, एचडीएफसी बैंक ने 11 अंक, बीएचईएल ने 9 अंक और टाटा पावर ने भी 8 अंक का योगदान किया। सेंसेक्स के कुल 16 शेयर आज फायदे में रहे, जबकि 14 शेयर लाल निशान में रहे। इसे आईटीसी ने 31 अंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 14 अंक की चपत लगायी।
सेंसेक्स के इन शेयरों का अपना नफा-नुकसान देखें, तो सबसे ज्यादा फायदे में टाटा पावर का शेयर रहा। यह 37 रुपये यानी 2.93% की तेजी के साथ 1301 रुपये पर आ गया। विप्रो को 2.73%, टीसीएस को 2.53%,  एचडीएफसी को 2.19%, लार्सन एंड टुब्रो को 1.99%, सिप्ला को 1.92% और बीएचईएल को 1.73% का फायदा हुआ। टाटा मोटर्स में 1.59%, एनटीपीसी में 1.22%, हीरो होंडा में 1.22%, एचडीएफसी बैंक में 0.95% और इन्फोसिस में 0.91% की तेजी रही। स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 0.35%, मारुति सुजुकी में 0.30%, हिंदुस्तान यूनिलीवर में 0.12% और ओएनजीसी में 0.07% की बढ़त रही। दूसरी ओर, आईटीसी को 2.58% का घाटा सहना पड़ा। जयप्रकाश एसोसिएट्स में 1.52%, डीएलएफ में 1.38%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 1.22% और रिलायंस कम्युनिकेशंस में 1.20% की गिरावट रही। एसीसी में 0.83%, रिलायंस इन्फ्रा में 0.68%, जिंदल स्टील में 0.67%, रिलायंस इंडस्ट्रीज में 0.60%, भारती एयरटेल में 0.41%, टाटा स्टील में 0.38%, एसबीआई में 0.38%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 0.37%, और आईसीआईसीआई बैंक में 0.36% की कमजोरी आयी। (शेयर मंथन, 21 सितंबर 2010)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख