शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टाटा पावर (Tata Power) का मुनाफा बढ़ा, आमदनी घटी

कारोबारी साल 2010-11 की तीसरी तिमाही में टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (Tata Power Company Ltd) के कंसोलिडेटेड मुनाफे में 378% की बढ़ोतरी हुई है।

अक्टूबर-दिसंबर 2010 तिमाही में कंपनी का मुनाफा 442.37 करोड़ रुपये रहा है। इससे पिछले साल की इसी अवधि में कंपनी को 92.57 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि कंपनी की कुल आय में कमी आयी है। अक्टूबर-दिसंबर 2010 में कंपनी की कुल आय 4519.18 करोड़ रुपये रही। पिछले साल की समान अवधि में यह 4554.28 करोड़ रुपये रही थी।
टाटा पावर ने सोमवार को बाजार बंद होने के बाद अपने नतीजे सामने रखे। इसकी प्रतिक्रिया मंगलवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयर पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार आज के कारोबार में कंपनी के शेयर में तेजी रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी का शेयर 3.74% की मजबूती के साथ 1241.30 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2011)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख