शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पैंटालून रिटेल (Pantaloon Retail) को 258 करोड़ रुपये का मुनाफा

पैंटालून रिटेल (इंडिया) लिमिटेड (Pantaloon Retail (India) Ltd) ने जुलाई-सितंबर 2012 की तिमाही के नतीजे पेश कर दिये हैं।
इस तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 258 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में इसका मुनाफा 15 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री 3543 रुपये रही, जबकि की पिछले साल की इसी तिमाही में यह 3180 करोड़ रुपये थी। इस तिमाही के आँकड़े पिछले साल की समान तिमाही के आँकड़ों से तुलनीय नहीं हैं। 
कंपनी ने नतीजे शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद पेश किये हैं। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को ही कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि कल के कारोबार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा था। बीएसई में कंपनी का शेयर 200.15 रुपये तक नीचे चला गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 4.95 रुपये यानी 2.39% की कमजोरी के साथ 202.40 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 10 नवंबर 2012)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख