
जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (GPT Infraprojects Ltd) को नये ठेके मिले हैं।
यह ठेके 77 करोड़ रुपये के हैं।
कंपनी को ईस्टर्न रेलवे से अहमदपुर-कटवा एनजी विभाग में विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 52.42 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। इस कार्य को 18 महीनों की अवधि में पूरा करना है। कंपनी को दूसरा ठेका पीपीटी-बीजीपी के बीच विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 24.67 करोड़ रुपये का मिला है। इस कार्य को 18 महीनों की अवधि में पूरा करना है।
ठेका मिलने की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी। इसलिए बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि शेयर बाजार में जीपीटी इन्फ्राप्रोजेक्ट्स के शेयर भाव एकदम सपाट रहा। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार के कारोबार में कंपनी का शेयर 121.10 रुपये पर बंद हुआ था। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2012)
Add comment