
ओम मेटल्स इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड (Om Metals InfraProjects Ltd) ने महिंद्रा लाइफस्पेसेज (Mahindra Lifespaces) के साथ करार किया है।
इस सहयोग-समझौते के तहत हैदराबाद में अश्विता (Ashvita) आवासीय परियोजना लांच की गयी है। गौरतलब है कि ओम मेटल्स इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, ओम मेटल्स रियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड (Om Metals Real Estate Pvt. Ltd) की सब्सीडियरी कंपनी है। जिसकी ओम मेटल्स डेवलपर्स में 39% की हिस्सेदारी है।
गौरतलब है कि महिंद्रा लाइफस्पेसेज, ओम मेटल्स की संयुक्त उपक्रम (JV) कंपनी है।
यह आवासीय परियोजना 10 एकड़ क्षेत्र में फैली हुई है। इस परियोजना में महिंद्रा लाइफस्पेसेज की 80% और ओम मेटल्स डेवलपर्स की 20% की हिस्सेदारी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए कंपनी के शेयर भाव पर इस खबर का असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। बीएसई में कंपनी के आज के कारोबार में गिरावट का रुख रहा। 1.62% के नुकसान के साथ यह 24.25 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जनवरी 2013)
Add comment