

रैनबैक्सी लेबोरेटरीज लिमिटेड (Ranbaxy Laboratories Ltd) ने लिपिटॉर (Lipitor) दवा का उत्पादन दोबारा शुरू कर दिया है।
गौरतलब है कि नवंबर माह में कंपनी ने अपनी दवाओं को वापस ले लिया था। कंपनी ने एटॉर्वैस्टैटिन कैल्सियम (Atorvastatin Calcium) की अपनी 10 एमजी, 20 एमजी, 40 एमजी और 80 एमजी गोलियों को अमेरिकी बाजार से हटा लिया था।
कंपनी ने कुछ कारणों से अस्थायी तौर पर बाजार से दवाईयों को हटाने का फैसला किया था। हालाँकि, इस संबंध में अब जाँच के बाद इन दवाओं का उत्पादन चालू कर दिया गया है।
गौरतलब है कि यह दवा लिपिटॉर (Lipitor) की जेनेरिक वर्जन है। जिसका इस्तेमाल शरीर में कॉलेस्ट्राल की मात्रा को नियंत्रित करने के
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। इस खबर के बाद कंपनी का शेयर भाव 432.70 रुपये तक चढ़ गया। सुबह 11 बजो 3.68% की बढ़त के साथ यह 428.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 25 फरवरी 2013)
Add comment