शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सीडीएमए (CDMA) नीलामी में सिर्फ सिस्टेमा श्याम (Sistema Shyam) ने हिस्सा लिया

2जी स्पेक्ट्रम की सीडीएमए (CDMA) सेवाओं के लिए दूसरे दौर की नीलामी प्रक्रिया पूरी हो गयी है।

इस बार भी नीलामी प्रक्रिया में कंपनियों की कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं रही। इस नीलामी में भाग लेने वाली सिस्टेमा श्याम टेलीसर्विसेज (Sistema Shyam Teleservices) एकमात्र कंपनी थी।
सिस्टेमा श्याम ने इस नीलामी में 8 क्षेत्रों के लिए बोली लगाई है। 
गौरतलब है कि नवंबर 2012 में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के पहले दौर की नीलामी प्रक्रिया में किसी भी दूरसंचार कंपनी ने हिस्सा नहीं लिया था, जिसके बाद सरकार ने रिजर्व प्राइस में 50% तक की कटौती की थी। 
सरकार देश भर के 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में 76.25 मेगाहर्ट्ज स्पैक्ट्रम के लिए नीलामी कर रही है। सरकार को 2जी स्पेक्ट्रम की सीडीएमए नीलामी से लगभग 3,639 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि नवंबर में नीलामी प्रक्रिया में हिस्सा न लेने की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने सिस्टेमा श्याम के 21 सर्किल में लाइसेंस रद्द कर दिये थे। कंपनी पहले ही 10 क्षेत्रों में अपना संचालन बंद कर चुकी है और दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक, केरल, कोलकाता, महाराष्ट्र, मुंबई, तमिलनाडू, उत्तर प्रदेश (पूर्व), उत्तर प्रदेश (पश्चिम) और पश्चिम बंगाल में अपना संचालन जल्द ही बंद कर सकती है। (शेयर मंथन, 11 मार्च 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख