
मास्टेक (Mastek) ने अमेरिकी कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
मास्टेक ने अमेरिकी कंपनी मैरीलैंड ऑटोमोबाइल्स इंश्योरेंस फंड (Maryland Automobile Insurance Fund) के साथ प्रशासन और बिलिंग सॉल्यूशन प्रदान करने के लिए यह करार किया है।
कंपनी ने मैरीलैंड के साथ हुए इस सौदे की राशि के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
गौरतलब है की यह समझौता मास्टेक की सब्सीडियरी कंपनी मैजेस्कोमास्टेक (Majescomastek) द्वारा किया गया है।
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रह। 2.74% की बढ़त के साथ यह 133.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2013)
Add comment