

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में डेवलपमेंट क्रेडिट बैंक लिमिटेड (Development Credit Bank Ltd) का मुनाफा बढ़ कर 34 करोड़ रुपये हो गया है।
जो कि गत वर्ष की समान अवधि में 17 करोड़ रुपये रहा था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 100% की वृद्धि हुई है। जनवरी-मार्च 2012-13 तिमाही में बैंक की कुल आय 35.3% बढ़कर 115 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष की इसी तिमाही में यह 85 करोड़ रुपये थी।
अगर सालाना नतीजों की बात करें, तो कारोबार साल 2012-13 में बैंक का मुनाफा 85.45% बढ़ कर 102 करोड़ रुपये हो गया, जबकि पिछले साल यह 55 करोड़ रुपये रहा था। इस दौरान बैंक की कुल आय 22.3% बढ़कर 401 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि गत वर्ष में यह 328 करोड़ रुपये थी।
शेयर बाजार में डीसीबी के शेयर में उतार-चढ़ाव का रुख रहा। नतीजे की खबर के बाद बीएसई में बैंक का शेयर गिरावट से उबर कर हरे निशान पर चला गया और 45.45 रुपये तक चढ़ गया। आखिरकार बीएसई में बैंक का शेयर 1.04% की मजबूती के साथ 43.55 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अप्रैल 2013)
Add comment