शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

इन्फोसिस (Infosys) ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (Queen's University Belfast) से मिलाया हाथ

इन्फोसिस (Infosys) ने क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट (Queen's University Belfast) के साथ एक समझौता किया है।
इस समझौते के तहत इन्फोसिस, क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के सेंटर फॉर सिक्योर इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजीज (Centre For Secure Information Technologies) के सहयोग से वैश्विक साइबर सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए काम करेगी।
सीएसआईटी, यूके की सबसे बड़ी और लोकप्रिय यूनिवर्सिटी साइबर सुरक्षा अनुसंधान लैब है।
इस भागीदारी समझौते के तहत अनुसंधान, शिक्षा और व्यावसायीकरण मॉडल की स्थापना की जायेगी, जिसके तहत साइबर चुनौतियों से निपटने के समाधान निकाले जायेंगें।
इन्फोसिस और सीएसआईटी संयुक्त रूप से मालवेयर से निपटने, मोबाइल और क्लाउड इन्फ्रास्ट्रक्चर की सुरक्षा और वित्तीय बाजारों की निजी दिक्कतों जैसे विषयों पर काम करेंगे।  
तीन वर्षीय समझौते के तहत एक सीएसआईटी-इन्फोसिस साइबर लैब की स्थापना भी की जायेगी, जो कि कंपनियों और सूचना तकनीकी संस्थाओं के वैश्विक नेटवर्क का ही एक हिस्सा होगा। 
बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। दोपहर 12:39 बजे 1.38% के नुकसान के साथ यह 2,301.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 अप्रैल 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"