

कारोबारी साल 2012-13 की चौथी तिमाही में टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company) को 32.72 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 57.23 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आय 6.8% बढ़ कर 1748.32 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की समान अवधि में यह 1637.13 करोड़ रुपये रही थी।
सालाना नतीजों की बात करें तो, कारोबारी साल 2012-13 में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा 49.2% बढ़ कर 197.72 करोड़ रुपये हो गया है, जो कि बीते वर्ष 132.56 करोड़ रुपये रहा था। लेकिन इस दौरान कंपनी की आय 0.39% घट कर 7406.22 करोड़ रुपये रही, जबकि पिछले साल यह 7435.16 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में टीवीएस मोटर के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 36.25 रुपये तक नीचे गिर गया। हालाँकि इसकी गिरावट में कमी आयी। बीएसई में कंपनी का शेयर 1.41% की कमजोरी के साथ 38.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 30 अप्रैल 2013)
Add comment