
ओमैक्स (Omaxe) का ऑफर फॉर सेल (OFS) जल्द ही खुलने वाला है।
ओमैक्स की प्रमोटर कंपनियाँ कॉन्स्टेलेशन कैपिटल (Constellation Capital) और एस.ए फिनवेस्ट (S.A Finvest) इस ओएफएस के जरिये 25,00,000-25,00,000 शेयरों को बेचेंगी, यानी कुल मिलाकर कंपनी के 50,00,000 शेयरों को इस ओएफएस के तहत बेचा जायेगा।
इस ओएफएस की फेस वैल्यू 10 रुपये प्रति शेयर रखी गयी है। कंपनी का ओएफएस 21 मई को सुबह 9.15 बजे खुलेगा और शाम 3.30 बजे बंद हो जायेगा।
ओमैक्स की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 4.03% की मजबूती के साथ 161.45 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 18 मई 2013)
Add comment