
वीए टेक को प्रतिभा इंडस्ट्रीज (Pratibha Industries) के साथ संयुक्त उपक्रम (JV) में नेपाल की मेलामची जल आपूर्ति विकास बोर्ड (Melamchi Water Supply Development Board, Nepal) की ओर से यह ठेका दिया गया है, जिसके तहत कंपनी को नेपाल के सुंदरीजल जल संयंत्र के निर्माण का जिम्मा सौंपा गया है।
गौरतलब है कि इस परियोजना को जापान इंटरनेशनल कॉर्पोरेशन एजेंसी (Japan International Corporation Agency) की ओर से फंड दिया गया है।
Add comment