
हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) का ओपन ऑफर आज से खुल गया है।
यूनिलीवर पीएलसी (Unilever PLC) इस ओपन ऑफर के जरिये एचयूएल में 487,004,772 शेयरों का अधिग्रहण करेगी। इस ओपन ऑफर का भाव 600 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
मीडिया खबरों के मुताबिक कंपनी ने प्रति शेयर 6 रुपये का लाभांश देने का भी ऐलान किया है।
फिलहाल यूनिलीवर की एचयूएल में 52.48% की हिस्सेदारी है, जो इसके बाद बढ़ कर 75% हो जायेगी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 589.15 रुपये तक नीचे चला गया। सुबह 11:27 बजे 0.40% की कमजोरी के साथ यह 590.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 21 जून 2013)
Add comment