
हिंदुस्तान मोटर्स (Hindustan Motors) ने जापान की कंपनी इसुजू मोटर्स इंडिया (Isuzu Motors India) के साथ एक समझौता किया है।
यह समझौता भारत में इसुजू के स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) के निर्माण के लिए किया गया है। इन वाहनों के संघटक (कम्पोनेंट) इसुजू मोटर्स द्वारा थाईलैंड से आयात किये जायेंगे, जिन्हें एचटी के चेन्नई स्थित तिरुवल्लुवर संयंत्र में एसेंबल किया जायेगा।
गौरतलब है कि इसुजू मोटर्स इंडिया कंपनी इसुजू मोटर्स (Isazu Motors) की सब्सीडियरी कंपनी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को बीएसई में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह 1.06% की बढ़त के साथ 7.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 जून 2013)
Add comment