शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने क्वॉलकॉम (Qualcomm) में हिस्सेदारी खरीदी, शेयर चढ़ा

भारती एयरटेल (Bharti Airtel) ने क्वॉलकॉम (Qualcomm) में 2% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदी है।

कंपनी ने 4जी नेटवर्क के लिए क्वॉलकॉम की चार भारतीय ब्रॉडबैंड वायरलेस ऐक्सेस (BWA) इकाईयों में अतिरिक्त 2% हिस्सेदारी खरीदी है, जिसके बाद ये चारों इकाईयाँ भारती एयरटेल की सब्सीडियरी कंपनी बन गयी है। इस अतिरिक्त हिस्सेदारी के खरीदे जाने के बाद भारती एयरटेल की ब्रॉडबैंड वायरलेस ऐक्सेस में कुल 51% हिस्सेदारी हो गयी है। 

गौरतलब है कि पिछले साल भारती एयरटेल ने भारत में क्वॉलकॉम एशिया पैसेफिक के ब्रॉडबैंड वायरलेस ऐक्सेस कारोबार में 49% हिस्सा खरीदा था, जिसके लिए इसने 16.5 करोड़ डॉलर का निवेश भी किया था। 
क्वालकॉम के पास भारत के 4 टेलीकॉम सर्किलों - दिल्ली, मुंबई, हरियाणा और केरल के लिए बीडब्लूए लाइसेंस हैं। खुद भारती के पास अपने 4 बीडब्लूए लाइसेंस हैं, जो कोलकाता, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र के लिए हैं। इसके अलावा भारती के पास 13 सर्किलों के लिए 3जी लाइसेंस हैं। इस तरह क्वालकॉम से इस समझौते के बाद भारती के पास 4जी और 3जी को मिला कर कुल 18 सर्किलों में ब्रॉडबैंड नेटवर्क होगा।
शेयर बाजार में भारती एयरटेल के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दोपहर 12:38 बजे 2.19% की मजबूती के साथ यह 300.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख