
वीडियोकॉन (Videocon) ने अपनी 2जी डेटा सेवाओं के दाम घटा दिये हैं।
कंपनी ने अपनी 2जी डेटा सेवाओं के दाम 90% तक घटाने का ऐलान किया है। इस कटौती के बाद से अब पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ सर्किल में 2जी सेवाओं के लिए ग्राहकों को 10 पैसे प्रति 10 केबी बजाए 1 पैसा प्रति 10 केबी का भुगतान करना होगा।
कंपनी की यह नयी दर जुलाई के पहले सप्ताह से लागू होगी।
गौरतलब है कि इसस पहले वोडाफोन (Vodafone) और आइडिया (Idea) जैसी बड़ी कंपनियाँ भी अपने 2जी और 3जी डेटा सेवाओं में कटौती का ऐलान कर चुकी है।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.18% की बढ़त के साथ 199.15 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2013)
Add comment