
जेन्सार टेक्नोलॉजीज (Zensar technologies) ने अधिग्रहण संबंधी खबरों पर सफाई दी है।
कंपनी ने दो अमेरिकी फर्मों के साथ अधिग्रहण के लिए चल रही बातचीत पर स्पष्टीकरण देते हुए ऐसे किसी समझौते से साफ इंकार किया है। हालाँकि कंपनी के मुताबिक इस संदर्भ में बातचीत चल रही है, लेकिन अभी किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुँचा जा सका है।
गौरतलब है कि ऐसी खबर थी कि कंपनी ने अमेरिका की कुछ फर्मों के साथ अधिग्रहण संबंधी एक समझौता किया है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में हल्की मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:32 बजे 0.08% की बढ़त के साथ यह 251 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जुलाई 2013)
Add comment