
आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) ने आज दो कंपनियों के विनिवेश को मंजूरी दी है।
सीसीईए ने स्टेट ट्रेडिंग कॉर्पोरेशन (STC) और इंडियन टूरिज्म डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन (ITDC) में विनिवेश को हरी झंडी दिखा दी है। सरकार ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिये एसटीसी में 1.02% और आईटीडीसी में 5% हिस्सेदारी बेचेगी। सरकार को इस विनिवेश से लगभग 30 करोड़ रुपये मिलने की उम्मीद है।
गौरतलब है कि वर्तमान में सरकार की एसटीसी में 91.02% और आईटीडीसी में 92.11% हिस्सेदारी है।
शेयर बाजार में इस खबर के बाद एसटीसी का शेयर बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। बीएसई में कंपनी का शेयर 95.15 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 2:32 बजे 3.85% के नुकसान के साथ यह 101.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 11 जुलाई 2013)
Add comment