
जेएसडब्लू स्टील (Jsw Steel) ने कारोबारी साल 2013-2014 की पहली तिमाही में 2.86 मिलियन टन कच्चे इस्पात (Crude Steel) का उत्पादन किया है।
पिछले साल इसी अवधि में कंपनी ने 2.14 मिलियन टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया था। इस तरह कंपनी के उत्पादन में 34% की वृद्धि हुई है।
इस समान अवधि में कंपनी के फ्लैट रोल्ड उत्पादों में भी 39% की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल-जून 2013-14 तिमाही में कंपनी का फ्लैट रोल्ड उत्पादन 2.23 मिलियन टन रहा है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 1.61 मिलियन टन रहा था।
इस वर्ष कंपनी का लॉन्ग रोल्ड उत्पादन भी 4% बढ़ कर 0.45 मिलियन टन पर पहुँच गया है, जबकि बीते वर्ष इसी अवधि में यह 0.44 मिलियन टन दर्ज हुआ था।
जेएसडब्लू स्टील, जेएसडब्लू ग्रुप की सब्सीडियरी कंपनी है जो कि विश्वभर में सबसे कम लागत पर स्टील का उत्पादन करती है। यह कंपनी खुदाई, कार्बन स्टील, बिजली, औद्योगिक गैसों, पोर्ट सुविधाओं, एल्युमिनियम, सीमेंट और सूचना प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में कार्यरत है। जेएसडब्लू स्टील फ्लैट और एज आर कोईल, सी आर कोईल, ऑटो ग्रेड/सफेद माल ग्रेड सीआरसीए स्टील, बार और रोड जैसे उत्पादों का निर्माण करती है। जेएसडब्लू स्टील 100 से ज्यादा देशों में कोटेड फ्लैट का उत्पादन और निर्यात करने वाली सबसे बड़ी उत्पादक कंपनी है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 571.20 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 12:50 बजे 2.87% के नुकसान के साथ यह 573.60 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2013)
Add comment