
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का कंसोलिडेटेड मुनाफा बढ़ कर 627 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में बैंक को 443 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह बैंक के मुनाफे में 42% की बढ़ोतरी हुई है।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में बैंक की कुल आय भी 30% बढ़ कर 4333 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 3332 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में बैंक के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में इस खबर के बाद बैंक का शेयर 678.35 रुपये तक नीचे चला गया। दोपहर 12:10 बजे 2.15% के नुकसान के साथ यह 695 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2013)
Add comment