शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) का मुनाफा घट कर 16 करोड़ रुपये

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में जेके लक्ष्मी सीमेंट (JK Lakshmi Cement) का मुनाफा 68% घटा है।

इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 16 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 50 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय भी 14% घट कर 457 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 534 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।

कंपनी के नतीजें की खबर शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए शेयर बाजार की प्रतिक्रिया सोमवार को कंपनी के शेयर भाव पर दिखेगी। हालाँकि शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.21% की बढ़त के साथ 71.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 27 जुलाई 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख