
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स (Glenmark Pharmaceuticals) का कंसोलिडेटेड मुनाफा 65% बढ़ा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा बढ़ कर 129 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 78 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय भी 19% बढ़ कर 1238 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 1041 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:27 बजे कंपनी का शेयर 2.66% के नुकसान के साथ 557.10 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2013)
Add comment