
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी (Hindustan Constructuon Company) को 19 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 31 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 19% बढ़ कर 1150 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 969 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर 9.56 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। दोपहर 1:11 बजे 17.94% की मजबूती के साथ यह 9.40 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 अगस्त 2013)
Add comment