
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कोल इंडिया (Coal India) का कंसोलिडेटेड मुनाफा घट कर 3731 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 4469 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 17% की गिरावट दर्ज हुई है।
अप्रैल-जून 2013 तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय मामूली घट कर 16,472 करोड़ रुपये हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की इसी तिमाही में 16,501 करोड़ रुपये रही थी।
बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 248 रुपये तक नीचे चला गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। हालाँकि अभी शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख बना हुआ है। सुबह 11 बजे 3.24% की बढ़त के साथ यह 262.80 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2013)
Add comment