शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पीटीसी इंडिया (PTC India) का मुनाफा बढ़ा, छुआ 52 हफ्तों का निचला स्तर

अप्रैल-जून 2013 तिमाही में पीटीसी इंडिया (PTC India) का मुनाफा बढ़ कर 30 करोड़ रुपये हो गया है।

पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 25 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 20% की वृद्धि हुई है।

कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में कंपनी की कुल कामकाजी आय 39% बढ़ कर 2770 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 1987 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबारी में कंपनी का शेयर 34.70 रुपये तक नीचे लुढ़क गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला  स्तर भी है। दोपहर 1:22 बजे 1.50% के नुकसान के साथ यह 39.30 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2013)

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख