
वीनस रेमेडीज (Venus Remedies) ने वैश्विक बाजार में अपने कारोबार का विस्तार किया है।
वीनस रेमेडीज की सब्सीडियरी कंपनी वीनस फार्मा जीएमबीएच (Venus Pharma GmbH) को फ्रांस से मेरोपेनम (Meropenem) के लिए मार्केटिंग मंजूरी मिल गयी है। मेरोपेनम एक जेनेरिक स्पेक्ट्रम एंटीबायोटिक इंजेक्शन है। वीनस रेमेडीज ने फ्रांस में इस इंजेक्शन की बिक्री के लिए एक प्रमुख जेनेरिक औषधि कंपनी माईलान (Mylan) के साथ एक नॉन-एक्सक्लूसिव मार्केटिंग करार किया है।
Add comment