जेन्सार टेक्नोलॉजीज (Zensar technologies) को एक बहुवर्षीय ठेका मिला है।
कंपनी ने अमेरिका की एक अग्रणी कंपनी के साथ पंचवर्षीय आउटसोर्सिंग सौदे पर हस्ताक्षर किये हैं। इस समझौते के तहत जेन टेक को अमेरिका के अलग-अलग स्थानों पर ग्राहकों की मदद के लिए कई सलाह व सहायता केंद्र स्थापित करने का जिम्मा सौंपा गया है।
Add comment