
पिपावाव डिफेंस ऐंड ऑफशोर इंजीनियरिंग कंपनी (Pipavav Defence and Offshore Engineering Company) को एक ठेका मिला है।
पिपावाव डिफेंस और लार्सन ऐंड टुब्रो (Larsen & Toubro) के कंसोर्टियम को ओएनजीसी (ONGC) से यह ठेका मिला है। यह ठेका कुल 17 करोड़ डॉलर का है, जिसके तहत कंपनी को मोबाइल ऑफशोर प्रोडक्शन से संबंधित एमओडीयू "सागर प्रगति" के रूपांतरण के लिए डिजाइनिंगस इंजीनियरिंग, फैब्रिकेशन, परिवहन, जाँच आदि का जिम्मा सौंपा गया है।
Add comment