
जेट एयरवेज (Jet Airways) ने अपने अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क के विस्तार की दिशा में कदम उठाया है।
इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए जेट एयरवेज ने मुंबई से सिंगापुर के बीच अपनी दूसरी दैनिक प्रत्यक्ष उड़ान सेवा का आरंभ किया है। यह नयी सेवा नवंबर 2013 से एक अत्याधुनिक बोइंग 737-800 वायुयान के साथ प्रभावी होगी। सिंगापुर में इस नयी उड़ान की शुरुआत से जेट एयरवेज अकेली ऐसी भारतीय वायुयान कंपनी बन गयी है, जिसकी प्रतिदिन दिल्ली, चेन्नई और मुंबई से सिंगापुर तक की छह उड़ाने हैं।
कंपनी की यह खबर आज बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर कल बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। यह बीएसई में 1.64% की बढ़त के साथ 295 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2013)
Add comment