
अगस्त 2013 में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) की बिक्री घट कर 7139 हो गयी है।
साल दर साल आधार पर कंपनी की बिक्री 24% घटी है। पिछले साल अगस्त 2012 में कंपनी की कुल बिक्री 9432 रही थी।
व्यावसायिक वाहनों की बिक्री भी 25% घट कर 4939 हो गयी है, जो कि बीते वर्ष की समान अवधि में 6597 दर्ज हुई थी।
कंपनी के छोटे व्यावसायिक वाहनों की की बिक्री 22% घट कर 2200 रही है, जो कि पिछले साल की समान अवधि में 2835 रही थी।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह दोपहर 1:45 बजे 3.00% की बढ़त के साथ 12.36 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 02 सितंबर 2013)
Add comment