
स्पेशलिटी रेस्टोरेंट्स (Speciality Restaurants) ने नया रेस्टोरेंट खोला है।
कंपनी ने चेन्नई के फिनिक्स मार्किट सिटी में मेनलैंड चाईना (Mainland China) नाम से एक रेस्टोरेंट खोला है। इस नये रेस्टोरेंट के साथ ही कंपनी के कुल रेस्टोरेंट (जिसमें फ्रेंचाइजी रेस्टोरेंट भी शामिल हैं) और कन्फेक्शनरीज की संख्या बढ़ कर 88 और 14 हो गयी है।
कंपनी की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। यह बीएसई में 5.30% के नुकसान के साथ 129.60 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2013)
Add comment