शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एल्सटॉम इंडिया (Alstom India) को मिला ठेका, शेयर चढ़ा

एल्सटॉम इंडिया (Alstom India) को जीवीके पावर ऐंड इन्फ्रास्ट्रक्चर (GVK Power & Infrastructure) से एक ठेका मिला है। 
यह ठेका 10 करोड़ यूरो का है, जिसके तहत कंपनी को 850 मेगावाट रैटल हाइड्रोपावर संयंत्र के लिए उपकरणों की आपूर्ति करेगी। इस ठेके में 205 मेगावाट के 4 फ्रैंसिस टर्बाइन और 30 मेगावाट के एक फ्रैंसिस टर्बाइन की आपूर्ति भी शामिल है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 352 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। सुबह 11:27 बजे यह 3.43% की मजबूती के साथ 350 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 04 अक्टूबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख