
बॉम्बे डाईंग (Bombay Dyeing) ने हिस्सेदारी बेचने संबंधी खबर पर स्पष्टीकरण दिया है।
कंपनी ने एक अग्रणी वित्तीय दैनिक अखबार में प्रकाशित खबर पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि अखबार में हिस्सेदारी बेचने संबंधी खबर पूरी तरह से निराधार, काल्पनिक और अप्रमाणित हैं। कंपनी इस खबर पर कोई प्रतिक्रिया व्यक्त करना नहीं चाहती।
गौरतलब है कि एक दैनिक अखबार के मुताबिक तीन इक्विटी फर्म बॉम्बे डाईंग में 24% हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत की प्रक्रिया में है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में दोपहर 12:15 बजे कंपनी का शेयर 14.34% की बढ़त के साथ 61 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2013)
Add comment