

कंपनी की गुजरात के विलायत स्थित ग्रीनफील्ड विस्कोस स्टेपल फाइबर (Greenfield Viscos Staple Fibre) परियोजना सितंबर में आयी बाढ़ की वजह से संकटग्रस्त है। बाढ़ के कारण कंपनी के केमिकल्स संयंत्र में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से प्रभावित है।
हालाँकि कंपनी ने स्पष्ट किया है कि इससे कंपनी के मुनाफे पर किसी तरह का कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख है। बीएसई में दोपहर 2:41 बजे कंपनी का शेयर 1.17% के नुकसान के साथ 2,671 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 अक्टूबर 2013)
Add comment