शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) का मुनाफा मामूली बढ़ा

कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में टीटीके प्रेस्टीज (TTK Prestige) को 30.30 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। 

पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 30.28 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में मामूली बढ़ोतरी दर्ज हुई है। 

जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 3% बढ़ कर 346 करोड़ रुपये रही है, जो कि बीते वर्ष की इसी अवधि में 336 करोड़ रुपये रही थी। 
कंपनी के नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 1.49% के नुकसान के साथ 3,481.05 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 12 अक्टूबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख