
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज (NIIT Technologies) का मुनाफा घट कर 62.4 करोड़ रुपये हो गया है।
इस साल की पिछली तिमाही में कंपनी को 81 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह तिमाही-दर-तिमाही कंपनी के मुनाफे में 23% की कमी आयी है। हालाँकि सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 44.7% का इजाफा हुआ। पिछले साल की समान अवधि में कंपनी का मुनाफा 43.1 करोड़ रुपये रहा था। हालाँकि इस दौरान कंपनी की आय 3% बढ़ कर 324 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि इस वर्ष की पिछली तिमाही में यह 324 करोड़ रुपये रही थी। सालाना आधार पर कंपनी की आय 30.5% बढ़ गयी है। पिछले साल की समान अवधि में यह 256 करोड़ रुपये रही थी।
शेयर बाजार में एनआईआईटी टेक्नोलॉजीज के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। इस खबर के बाद बीएसई में कंपनी का शेयर बढ़त गवाँ कर लाल निशान पर फिसल गया। आखिरकार बीएसई में यह 2.89% की कमजोरी के साथ 288.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2013)
Add comment