शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) : तूफान से नुकसान

बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation) के दुर्गापुर सीमेंट इकाई को भारी नुकसान हुआ है। 

हाल ही में आये तूफान की वजह से कंपनी का दुर्गापुर सीमेंट संयंत्र को भारी क्षति पहुँची है, जिसकी वजह से संयंत्र की हाई टेंशन लाईन और पॉल स्ट्रक्चर को नुकसान पहुँचा है। कंपनी बिजली आपूर्ति के दोबारा संचालन के लिए भरसक प्रयास कर रही है और ऐसी उम्मीद है कि 10 से 12 दिनों में बिजली की आपूर्ति सामान्य रूप से शुरू हो जायेगी। बिजली की बहाली के बाद ही इस संयंत्र से उत्पादन चालू हो पायेगा। 

कंपनी की यह खबर मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर गुरुवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। मंगलवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.57% की कमजोरी के साथ 211 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 16 अक्टूबर 2013) 

 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख