
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में डिश टीवी (Dish TV) को 16 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 55 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस तरह कंपनी के घाटे में भारी गिरावट आयी है।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 11% बढ़ कर 593 करोड़ रुपये हो गया है, जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 534 करोड़ रुपये दर्ज हुई थी।
इस दौरान कंपनी की शुद्ध बिक्री भी 11% बढ़ कर 590 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी की बिक्री 533 करोड़ रुपये रही थी।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती रही। बीएसई में यह 0.78% की बढ़त के साथ 51.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 अक्टूबर 2013)
Add comment