
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कोलगेट पामोलिव (Colgate Palmolive) का मुनाफा घट कर 110 करोड़ रुपये हो गया है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 145 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। इस तरह कंपनी के मुनाफे में 24% की गिरावट दर्ज हुई है।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 14% बढ़ कर 901 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 792 करोड़ रुपये रही थी।
नतीजों की यह खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवारा को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.02% की बढ़त के साथ 1278.75 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2013)
Add comment