
कारोबारी साल 2013-14 की पहली तिमाही में श्री सीमेंट (Shree Cement) का मुनाफा 25% घटा है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 172 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 228 करोड़ रुपये दर्ज हुआ था।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% घट कर 1248 करोड़ रुपये हो गयी है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1297 करोड़ रुपये रही थी।
शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में गिरावट का रुख रहा। बीएसई में यह 0.46% की कमजोरी के साथ 4445.10 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2013)
Add comment