
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services) के मुनाफे में 74% की गिरावट आयी है।
इस दौरान कंपनी का मुनाफा घट कर 6 करोड़ रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में यह 23 करोड़ रुपये दर्ज हुआ है।
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में कंपनी की कुल आय 4% बढ़ कर 115 करोड़ रुपये रही है। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 111 करोड़ रुपये रही थी।
नतीजों की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 0.84% की बढ़त के साथ 71.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 26 अक्टूबर 2013)
Add comment