
जुलाई-सितंबर 2013 तिमाही में पुंज लॉएड (Punj Lloyd) को 67 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
पिछले साल की समान अवधि में कंपनी को 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था।
कारोबारी साल 2013-14 की दूसरी तिमाही में कंपनी की कुल आय 13% बढ़ कर 3132 करोड़ रुपये हो गयी है, जबकि बीते वर्ष की इसी तिमाही में यह 2768 करोड़ रुपये रही थी।
कंपनी के नतीजों की खबर शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को बाजार खुलने के बाद ही दिखायी देगा। शुक्रवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 6.41% की बढ़त के साथ 29.90 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 01 नवंबर 2013)
Add comment